बजबज के काली पूजा पंडाल में स्वर्ण मंदिर की झलक

बजबज गुरुद्वारा से लिया गया परामर्श

बजबज में पंजाब की स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर बन रहा काली पूजा पंडाल
बजबज में पंजाब की स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर बन रहा काली पूजा पंडाल
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

बजबज: स्वर्ण मंदिर की भव्यता देखने की चाहत रखने वालों के लिए इस बार काली पूजा पर बजबज के पुजाली पार्वतीतल्ला में अनोखा अनुभव होने वाला है। "तरुण संघ एंड लाइब्रेरी कमेटी" अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में स्वर्ण मंदिर की हूबहू प्रतिकृति वाला भव्य पंडाल बना रही है। यह पंडाल पुजाली के प्राचीन और पवित्र जलाशय के पास बनाया जा रहा है, जहां पंडाल की परछाई जल में ठीक स्वर्ण मंदिर की तरह दिखाई देगी। दर्शकों को पंडाल तक पहुंचने के लिए जलाशय पर बने बांस के पुल से गुजरना होगा। चंदननगर की प्रसिद्ध विद्युत सज्जा से माहौल और अधिक भव्य होगा। आयोजकों ने बताया कि पंडाल के निर्माण में बजबज गुरुद्वारा से परामर्श लिया गया है, ताकि स्वर्ण मंदिर की प्रामाणिकता बरकरार रहे। इसके लिए पश्चिम मेदिनीपुर से कुशल कारीगर बुलाए गए हैं। 18 फीट ऊंची मां काली की प्रतिमा को बनारस की विशेष साड़ियों से सजाया जा रहा है। इस प्रतिमा का निर्माण सुप्रसिद्ध मूर्तिकार और पद्म विभूषण से सम्मानित प्रदीप रुद्र पाल ने किया है। यह पंडाल न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और सामुदायिक एकता का प्रतीक बनेगा।

बजबज में काली पूजा: स्वर्णिम भव्यता

पूजा समिति के प्रेसिडेंट सुदेश माझी ने कहा, "यह बजबज की सबसे आकर्षक और भव्य काली पूजा होगी। हमारा लक्ष्य है कि लोग पंजाब जाए बिना स्वर्ण मंदिर जैसा अनुभव प्राप्त करें।" इस पूजा का उद्घाटन 19 अक्टूबर 2025 को होगा। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगीत और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। यह आयोजन स्थानीय लोगों के लिए अविस्मरणीय होगा और क्षेत्र में सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देगा। पूजा को केंद्र कर आसपास में मेला भी लगता है। यह पहल काली पूजा को धार्मिक उत्सव के साथ-साथ सामुदायिक उत्सव का रूप देगी, जो सभी वर्गों को एक मंच पर लाएगी। स्वर्ण मंदिर की झलक को देखने के लिए इलाके पूजा के पहले ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in