सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : विधाननगर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बागुईआटी थाना क्षेत्र के केष्टोपुर जोड़ाखाना इलाके में एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है, जब जगतपुर से केष्टोपुर जोड़ाखाना की ओर आ रहे एक बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया और निर्माणाधीन नाले में गिर गया जहां उस बाइक सवार की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्वाशा निवासी संजय सरकार के रूप में हुई है, जो 38 से 40 वर्ष के बीच के थे। पुलिस ने शव को बरामद कर विधाननगर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विधाननगर नगर निगम के पेयजल परियोजना के कारण सड़क की खुदाई की गई थी, जिससे सड़क संकरी हो गई थी और बाइक सवार घर जाने के दौरान का नियंत्रण खो दिया और बाइक सहित नाले में जा गिरा जिसमें उसे गंभीर चोट आई। घटना को देख स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और विधाननगर महकमा अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।