सार्वजनिक हित की सेवा ही सच्ची सेवा : मधुसूदन महाराज

सार्वजनिक हित की सेवा ही सच्ची सेवा : मधुसूदन महाराज
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
सेवा की भावना को सार्थक रूप देने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बागबाजार स्थित गौड़ीय मठ में संपन्न हुआ, जहाँ ठंडे पानी की मशीन का लोकार्पण किया गया। इस सेवा पहल के पीछे समाजसेवी और उद्यमी सुभाष खंडेलवाल एवं अमित खंडेलवाल का योगदान है, जिन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति में इस महत्वपूर्ण सुविधा की व्यवस्था कर जल सेवा को साकार किया है। गौड़ीय मिशन के सह सचिव भक्ति निष्ठ मधुसूदन महाराज ने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य अपने पुण्य कर्मों का जब समाज के हित में उपयोग करता है, तब वह सच्ची सेवा कहलाती है। उन्होंने खंडेलवाल परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जल सेवा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

ठंडे पानी की मशीन का विधिवत लोकार्पण गौड़ीय मिशन के अतिरिक्त सचिव त्रिदण्डी स्वामी संन्यासी महाराज, पार्षद विजय उपाध्याय एवं पार्षद महेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर गायक संदीप सुल्तानिया ने ‘आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’ गीत का सस्वर पाठ प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम में एक आध्यात्मिक और उत्साहपूर्ण माहौल पैदा किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी महावीर प्रसाद रावत ने किया, जबकि स्वामी भक्तिसार एवं अनंत देव महाराज ने अंगवस्त्र पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। सुभाष खंडेलवाल ने गौड़ीय मठ एवं सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस सेवा-सत्कार कार्यक्रम में महावीर बजाज, लड्डूगोपाल खूंटेटा, नवल बैद, महावीर कूलवाल, आमोद खंडेलवाल, लक्ष्मी कुमार बियानी, बंशीधर शर्मा, पुरुषोत्तम तिवारी, कृष्ण कुमार खंडेलवाल, उत्कर्ष खंडेलवाल, सावित्री देवी रावत, गायत्री बजाज, आशा खंडेलवाल, पुष्पा खंडेलवाल, सुमन लक्कड़, रेनु सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भगवान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। यह पहल जल सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित होगी, जिससे समुदाय को स्वच्छ और ठंडा जल उपलब्ध होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in