रांची: सचिवालय सेवा संघ ने 10 से 12 सितंबर तक सामूहिक अवकाश की घोषणा की | Sanmarg

रांची: सचिवालय सेवा संघ ने 10 से 12 सितंबर तक सामूहिक अवकाश की घोषणा की

रांची: रांची में सचिवालय सेवा संघ ने 10 से 12 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। संघ के महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर इस सूचना की जानकारी दी है। सचिवालय और निदेशालय में इस संवर्ग के लगभग 1000 पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्होंने पिछले तीन महीनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन चलाया है। महासचिव ने पत्र में उल्लेख किया कि उनकी मांगें कई सालों से सरकार के पास लंबित हैं और उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण संघ को चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनानी पड़ी है।

संघ की कार्यकारिणी ने तय किया है कि आंदोलन के अगले चरण के तहत 10 से 12 सितंबर तक सभी पदाधिकारी और कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस आंदोलन से सचिवालय और निदेशालय की गतिविधियाँ प्रभावित होंगी।

Visited 79 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर