
नई दिल्ली : बिना गड्ढों वाली शानदार सड़क पर चलते जाने का मजा ही कुछ और है। रास्ता जितना आरामदेह होता है, सफर का मजा उतना ही ज्यादा आता है। इस दौरान गाड़ियों में लोग पसंदीदा म्यूजिक लगाकर रोड जर्नी को एंजॉय करते हैं। हालांकि आपने कभी ये नहीं सोचा होगा कि अगर खुद सड़क ही आपको संगीत सुनाने लगे, तो भला गानों की जरूरत क्या बचेगी ? वैसे एक रोड ऐसी है, जो यहां आने वालों को संगीत की धुन सुनाती है। आपको इस बात पर यकीन नहीं आ रहा होगा और अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? वैसे इस सड़क से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुआ है, जिसमें सड़क से निकलती धुन आप खुद सुन सकते हैं। वीडियो देखने के बाद आपको भी लगेगा, जैसे सड़क पर दौड़ती गाड़ियां मस्ती में कोई धुन गुनगुना रही हों।