उधार दिए पैसे मांगने पर महिला टीचर को जिंदा जलाया

जयपुर :  जयपुर में महिला की आग लगाकर जान ले ली गई लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में महिला को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई। गंभीर हालत में महिला को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई। दरअसल जिस महिला की मौत हुई उसके परिवार वालों का कहना है कि महिला प्राइवेट स्कूल में टीचर थी और उसने कुछ लोगों को करीब ढाई लाख का उधार दिया था। लेकिन जब वो महिला उन लोगों से पैसे मांगती थी तो उसके साथ छेड़छाड़ करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। अचानक 10 अगस्त को आरोपियों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जलने के बाद महिला इधर-उधर भागती रही और मदद मांगती रही। लेकिन मौके पर जुटे लोग उसकी चीख पुकार सुनकर भी मदद को आगे नहीं आए।

इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं इस मामले पर जयपुर ग्रामीण के एएसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जयपुर के जमवा रामगढ़ इलाके में 10 अगस्त को एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया था। हमने धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। 16 अगस्त की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता शिक्षिका ने प्रथम दृष्टया दूसरों को कुछ पैसे उधार दिए थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Dengue Alert : तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले , अब तक 4 लोगों की मौत

कोलकाता : राज्य में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर डेंगू से 2 लोगों की मौत हो गयी। गत 24 घंटे आगे पढ़ें »

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम बनेगी करोड़पति, ICC ने किया ऐलान, बरसेगा पैसा

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2023 की मेजबानी के लिए भारत ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। आगे पढ़ें »

ऊपर