दिल्ली मेट्रो में कपल के ‘पागल’ बोलते ही भिड़ गई महिला, किया जमकर बवाल

नई दिल्ली: मेट्रो से कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है। कहीं कपल की रोमांटिक सिन्स तो कहीं अनोखी ड्रेस तो कभी कोई न कोई हरकत देखने को मिलती है। इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक कपल के साथ झगड़ा करती नजर आ रही है। किस बात को लेकर ये झगड़ा है वजह जानकर चौंक जाएंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे है इस वीडियो में एक कपल है जिसके पास एक महिला खड़ी है। वीडियो के मुताबिक लड़के ने वहां खड़ी महिला को पागल कह दिया था। जिसके बाद महिला भड़क गई और वह कपल से भिड़ गई। इसके बाद कपल ने वहां से उठकर जाने की भी कोशिश की, तो महिला उन्हें जाने से रोकने लग गई। वीडियो में दिख रहा है कि जब लड़की उठकर लड़के के साथ जाने लगी तब महिला ने उसे धक्का देकर वापस सीट पर बैठा दिया। इसके बाद लड़की कहती है कि “क्या बदतमीजी है ये”। फिर महिला ने लड़के की शिकायत करने की बात कही।

‘पागल’ बोलने पर हुआ था विवाद

इसके बाद भी महिला शांत नहीं होती है। कपल अपनी सीट पर बैठ जाता है। फिर महिला उसके पास जाकर कहती है कि उसे पागल क्यों बोला। जबकि कपल ने कहा कि वह उसे पागल नहीं बोल रहे थे, बल्कि किसी और को बोल रहे थे। इस जुबानी भिड़ंत के बाद लड़के को और ज्यादा गुस्सा हो गया। वह तेज आवाज में महिला से बोला कि “तुम्हें पागल बोला क्या मैंने?”। इसके बाद महिला ने कहा, ‘हां मुझे बोला है’। जब कपल और महिला के बीच बहस हो रही थी, उस समय मेट्रो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और सभी लोग इस लड़ाई को देख रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने भी इस जुबानी बहस को रोकने की कोशिश नहीं की। आस-पास मौजूद लोग केवल देख रहे थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहन ससुराल पहुंचीं परिणीति

नई दिल्ली : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते दिन 24 सितंबर को उदयपुर में शादी रचाई। दोनों आगे पढ़ें »

ऊपर