नहीं बुझ रही LOS ANGELES की आग ?वैज्ञानिकों ने बताया कारण

क्यों नहीं बुझ रही LOS ANGELES की आग ? वैज्ञानिकों ने बताया कारण

नई दिल्ली – अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस में लगी आग अभी तक काबू में नहीं आ सकी है। अब तक इस आग में हजारों एकड़ जमीन जल चूकी है। चिंता इस बात की है कि लाख कोशिशों के बाद भी इसको काबू में नहीं किया जा सका है। वैज्ञानिकों ने अब इस आग को लेकर कई खुलासे किये है। उन्होंने बताया है कि यह आग क्यों इतनी फैली और इस पर काबू क्यु नहीं पाया जा सका।

सूखे की वजह से आग तेजी से फैली 

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय – सैन डिएगो के जलविज्ञानी मिंग पैन ने इसको लेकर बयान दिया है। मिंग पैन ने बताया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया बेहद सूखा है। इस वजह से लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। वैज्ञानिकों ने बताया कि जनवरी में दक्षिणी कैलिफोर्निया के अधिकांश हिस्सों में मिट्टी में नमी बहोत कम हो जाती है। कैलिफोर्निया में अक्टूबर में बारिश का मौसम होता है। पर इस बार बारिश बेहद कम हुई। इसके कारण सभी प्राकृतिक जल स्‍त्रोत सूख गए। वैज्ञानिकों ने बताया कि हवा के गर्म होने के कारण पौधों और मिट्टी से भी पानी सूख गया। इस वजह से जंगल सूख गए और यही आग के तेजी से फैलने का कारण है।

क्या है सांता एना हवाएं ?

शक्तिशाली सांता एना हवाओं की भी लॉस एंजेलिस की आग भड़काने में अहम भूमिका रही। सांता एना हवाएं पहाड़ों से दक्षिणी कैलिफोर्निया तट की ओर बहने वाली शक्तिशाली हवाएं है। एक साल में औसतन 10 बार सांता एना हवाएं पहाड़ों से दक्षिणी कैलिफोर्निया की तरफ बहती हैं। यह आमतौर पर पतझड़ से जनवरी तक बहती हैं। सूखे के समय यही हवाएं आग को बढ़ाने का काम करती हैं।

लाखों लोगों को छोड़ना पड़ा उनका घर

आपको बता दें कि 10 जनवरी शुक्रवार तक इस आग की वजह से 10 लोग मारे गए। आग की वजह से कई स्‍कूलों सहित हजारों घर जल चूके हैं। इस आग की वजह से 180,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर विस्‍थापित होना पड़ा है।

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
4
0

Leave a Reply

ऊपर