
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार गेहूं की आपूर्ति, भंडार और निर्यात की स्थिति की की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी को मुद्दों पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई साथ ही फसल उत्पादन पर मार्च-अप्रैल 2022 के महीनों में तेज गर्मी के प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई। भारत के कृषि उत्पादों की बढ़ती मांग के मद्देनज़र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्देश दिया कि गुणवत्ता मानदंडों और मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएं जिससे भारत खाद्यान्न और अन्य कृषि उत्पादों के एक सुनिश्चित स्रोत के रूप में विकसित हो सके।