
नई दिल्ली : कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले दिन (शनिवार को) स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उन्हें को-विन डिजिटल प्लैटफॉर्म पर कुछ समस्याएं आईं। सरकार ने बताया कि लाभार्थियों की सूची अपलोड करने में उन्हें देरी हुई और कुछ स्वास्थ्यकर्मी जिनका वैक्सीनेशन हुआ, वे इस सेशन के लिए सूचीबद्ध नहीं थे। बकौल सरकार, इन सभी समस्याओं के समाधान कर लिए गए।