
रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा में रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है। अपनी ही बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, रीवा में आरोपी पिता सात साल से अपनी बेटियों के साथ दुष्कर्म कर कहा था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी अपनी दोनों बेटियों के साथ महिला थाने पहुंची। वहां जाकर पत्नी ने दरिंदगी की दास्तां बयां की। महिला ने कहा कि आरोपी अपनी बेटियों के साथ नशे में वारदात को अंजाम देता था और विरोध करने पर मारपीट और प्रताड़ित करता था। इस वजह से वह डरी-सहमी अपनी दोनों बेटियों को कभी गांव तो कभी शहर में किराए का मकान लेकर रह रही थी। इसके बावजूद पति की प्रताड़ना कम नहीं हुई। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। रोजाना मारपीट और झगड़ा करना उसकी आदत थी। पिता की करतूत से तंग आकर वह दोनों बेटियों को लेकर घर से निकल गई और शहर में आकर एक किराए के मकान में रहने लगी। यहां भी पहुंचकर आरोपी बेटियों को घर ले जाने का दबाव बनाता था। एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। महिला थाना में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज है। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे केंद्रीय जेल भेज दिया गया।