
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फील्डिंग चल रही थी और मैच खत्म ही होने वाला था। उस वक्त कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान रह गया। यहां एक फैन स्टैंड्स में से कूदकर ग्राउंड में घुस गया और विराट कोहली के पास जा पहुंचा। तभी पीछे से कोलकाता पुलिस के जवान वहां पर पहुंचे और उस फैन को कंधे पर उठाकर बाहर ले गए। इस दौरान विराट कोहली का जो रिएक्शन था, वो जबरदस्त था। विराट कोहली पहले तो उस फैन को देखकर हैरान हो गए बाद में उन्होंने WWE जैसा सेलिब्रेशन किया।