
नई दिल्ली : तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच कुन्नूर में बड़ा हादसा हुआ है। एयरफोर्स का विमान एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके परिवार के कुछ लोग भी सवार थे। हेलिकॉप्टर में कुल नौ लोग सवार थे। इस खबर ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी है। पीएम मोदी समेत हाई कमान मीटिंग चल रही है। उधर दिल्ली कैबिनेट की आपात बैठक चल रही है जिसमें एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। पूरा देश उनकी सलामती की दुआएं कर रहा है। सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड से ताल्लुक रखते थे। आर्मी चीफ से रिटायर होने के बाद उनको सीडीएस बनाया गया था। वो तीनों ही सेनाओं के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी थे। वो भारत के पहले सीडीएस भी थे। बिपिन रावत के विमान क्रैश के बाद अब लोग उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं। पूरा उत्तराखंड और अपने गौरव की तरह देखता था। जब उनको सीडीएस नियुक्त किया गया था तब भी उनके गांव में जश्न मना था। जनरल बिपिन रावत को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाए जाने से उनके पैतृक गांव सैंण में लोग खुशी से झूम उठे थे। आज जब उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और वो गंभीर रूप से घायल से बताए जा रहे हैं। उनके गांव का माहौल एक दम बदल चुका है। लोग बाबा केदारनाथ से उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं। लोग टक टकी लगाकर टेलीविजन देख रहे हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर भी उनकी हालात की जानकारी ले रहे हैं। जनरल रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के सैंण गांव के मूल निवासी हैं।