कर्नाटकः स्टूडेंट्स के लिप-लॉक का वीडियो वायरल

बेंगलुरु: कर्नाटक में इन दिनों एक वायरल वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में एक प्रतिष्ठित कॉलेज के छात्रों का एक गुट नजर आ रहा है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र-छात्राएं लिप-लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई दूसरे लोग भी वहां मौजूद हैं। इसे लेकर विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार किया है। वीडियो में कॉलेज का एक छात्र और छात्रा लिप-लॉक करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अन्य मौजूद लोग उन्हें प्रोत्साहित करते दिख रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद
वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद काफी बढ़ गया है। इस मामले में मंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लिप-लॉक वीडियो में शामिल लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि वीडियो को वहां मौजूद छात्रों में से एक ने रिकॉर्ड कर लिया था। जिसके बाद उसने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया ।
लिप-लॉक कॉम्पिटीशन का बताया जा रहा आयोजन
सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने कथित तौर पर एक लिप-लॉक कॉम्पिटीशन का आयोजन किया था। वहीं पर ये सभी छात्र इकट्ठा हुए थे, जो कि एक प्रतिष्ठित कॉलेज के बताए जा रहे हैं। वहीं इसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे है कि क्या छात्रों ने इस घटना के दौरान ड्रग्स का सेवन कर रखा था, जिसको लेकर पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Fukrey 3: शनिवार को चला फुकरे 3 का जादू , तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

मुंबई : फुकरे 3 हाल ही में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो कि फुकरे का तीसरा आगे पढ़ें »

ऊपर