बिरसा मुंडा जयंती पर उपराष्ट्रपति ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज आदिवासी जननेता भगवान बिरसा मुंडा की जयंती-जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर संसद भवन परिसर में उनकी मूर्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कई केन्द्रीय मंत्रियों, संसद सदस्यों और पूर्व सांसदों ने भी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने याद किया कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जागृति लाने में भगवान बिरसा मुंडा की अहम भूमिका। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों के अधिकारों व स्वाभिमान की रक्षा के लिए भगवन बिरसा मुंडा ने आजीवन संघर्ष किया और मातृभूमि की अस्मिता और स्वतंत्रता के लिए अपना  सर्वस्व न्योछावर किया। श्रद्धांजलि देते हुए ओम बिरला ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के विचार सदैव देश के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
ओम बिरला ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्य स्मृति में मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस की आदिवासी समाज को बधाई देते हुए कहा कि यह गौरवशाली दिन हमें आदिवासी समाज को प्रोत्साहित करने की प्रेरणा देता है। ओम बिरला ने आह्वाहन करते हुए कहा कि आज के दिन हम आदिवासी संस्कृति और परम्पराओं को सहेजने का संकल्प दोहराएं और जल-जंगल-जमीन के संरक्षण-संवर्धन के लिए स्वयं को समर्पित करें।
इस अवसर पर संसदीय कार्य, कोयला, खान मंत्री प्रल्हाद जोशी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार समेत लोक सभा और राज्य सभा के कई सांसद भी उपस्थित रहे।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एक बार फिर शनिवार से मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना की जानकारी दी गयी है। मौसम विभाग की आगे पढ़ें »

ऊपर