
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के तीसरे सहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी। कोरोना के चलते स्वास्थ्य सेक्टर के लिए जैसे धन की जरुरत है तो कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए भी सरकार के पैसे की जरुरत होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त मंत्री तंबाकू उत्पादों, सिगरेट्स पर टैक्स में बढ़ोतरी कर सकती है। बजट में सरकार सिगरेट्स, ई-सिगरेट्स, सिगार और स्मोकलेस टोबैको पर ज्यादा टैक्स लगाने का ऐलान कर सकती है।