
मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जहां एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। वहीं इसे लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एकनाथ शिंदे के पार्टी तोड़कर जाने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर भी निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने कहा-लोग डर और धमकियों की वजह से ‘उधर’ (एकनाथ शिंदे गुट) जा रहे हैं। ईडी संजय राउत के घर के बाहर है। ये राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान का अगला चरण है। वो हिंदुओं को बांटना चाहते हैं, ताकि हिंदुओं और मराठियों को बचाने वाली कोई पार्टी ना बचे। उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के गिरफ्तार होने का अंदेशा जताया है। उन्होंने कहा कि ये बेशर्म साजिश है। ये आवाजों का गला घोंटना है।