
भोपालः मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। यहां पटरियों पर सरपट दौड़ रही भारतीय रेलवे की शान नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को एक चूहे ने रुकवा दिया। दरअसल ट्रेन के एसी कोच के बैटरी बॉक्स में चूहा घुसा था और उसकी वजह से चिंगारी निकलने लगी थी। बीना स्टेशन के डिप्टी एसएस एस के जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बैटरी बॉक्स में फंसे चूहे को निकालकर पांच मिनट बाद ही ट्रेन को रवाना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी के ट्रेन गार्ड की सतर्कता से रविवार की दोपहर नई दिल्ली से भोपाल के रानी कमलापति जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे से बच गई। ट्रेन के सी-6 कोच में लगे एसी के बैटरी बॉक्स में चूहा घुसने से स्पार्किंग हो रही थी। बॉक्स से धुआं और चिंगारी निकलते देख मालगाड़ी के गार्ड ने शताब्दी एक्सप्रेस के मैनेजर को खतरे का सिग्नल देकर ट्रेन रुकवाई। उसने वॉकी-टॉकी से शताब्दी के गार्ड को बैटरी बॉक्स से धुआं निकलने का संदेश दिया। इसके बाद ट्रेन के सेफ्टी बॉक्स में फंसे चूहा को निकालकर ट्रेन को रवाना किया गया।