
नई दिल्लीः आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं। जयपुर के एक पांच सितारा होटल में दोनों एक-दूसरे के हो गए हैं। शादी की एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें टीना और प्रदीप सफेद पोशाक में एक-दूसरे के सामने खड़े दिखते हैं। खास बात ये भी यह समारोह भीमराव अंबेडकर की फोटो के सामने हो रहा था।
फोटो में प्रदीप और टीना के गले में माला दिखती है और लोग उन पर फूल बरसाते हैं। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लोग इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ध्यान अंबेडकर की फोटो की तरफ भी गया। एक शख्स ने लिखा- बाबा साहेब कि तस्वीर देखकर अच्छा लगा।
very happy marriage wishes
@dabi_tina Ji pic.twitter.com/3WYIEqscUC— VINOD JAKHAR (@VinodJakharIN) April 22, 2022