
नागपुर: नागपुर के वाठोडा इलाके में तीन लोगों ने 19 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर मारपीट की, क्योंकि उसने उनकी मोटरसाइकिल पर बैठने से इनकार कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लड़की की मां ने अपनी शिकायत में विशाल गायकवाड़ और दो अन्य लोगों का नाम दर्ज कराया है। उन्होंने बताया, ‘‘यह घटना 26 मई की दोपहर की है। तीनों ने युवती को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की और उसके इनकार करने पर उससे मारपीट की। घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ वाठोडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।