फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के साथ पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली : फेसबुक, व्हाट्स अप और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर ऐप्स की पैरेंट कंपनी मेटा (जो पहले फेसबुक हुआ करती थी) की कमाई पहली बार कम हुई है। बुधवार को आया तिमाही रिजल्ट पहला मौका है, जब कंपनी का रेवेन्यू कम हुआ है। मंदी के डर और बढ़ते कंपटीशन की वजह से कंपनी की डिजिटल ऐड्स सेल्स प्रभावित हुई है।
रिजल्ट आने के बाद कंपनी के शेयर 4.6 परसेंट गिर गए। मेटा के कयास के मुताबिक तीसरी तिमाही में उनका रेवेन्यू 26 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। कंपनी की मानें तो उनका रेवेन्यू इस तिमाही 1 परसेंट गिरकर 28.8 अरब डॉलर पहुंच गया है। टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंदियों के मार्केट में आने से कंपनी की कमाई पर असर पड़ने लगा है
कितना कम हुआ रेवेन्यू
पिछली तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 29.1 अरब डॉलर था। दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हैंडल करने वाली मेटा ने यूजर्स ग्रोथ को लेकर भी मिले-जुले रिजल्ट रिपोर्ट किए हैं। कंपनी के फ्लैगशिप ऐप फेसबुक पर मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.93 अरब रही है, जो एनालिस्ट के अनुमान के आसपास है। ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ की बात करें तो इस तिमाही एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 परसेंट बढ़ी है। वहीं डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.97 अरब पहुंच गई है। दूसरी ग्लोबल कंपनियों की तरह ही मेटा को भी कमाई से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉलर बन रहा दुश्मन?
लगातार मजबूत होते डॉलर की वजह से भी कंपनी को नुकसान हो रहा है। चूंकि डॉलर लगातार मबजूत हो रहा है, इसकी वजह से दूसरे देशों से होने वाली कमाई घट रही है। क्योंकि वहां की करेंसी डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रही है।  तीसरी तिमाही में मेटा के 6 परसेंट की रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान है। वहीं मेटा के रिजल्ट से एक और बात साफ हो गई है। डिजिटल ऐड्स की लड़ाई अब सिर्फ सोशल मीडिया कंपनियों में नहीं, बल्कि सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच हो रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अब मलय घटक के करीबी ईडी के निशाने पर

पार्षद के पति को दिल्ली में पेश होने का निर्देश कुछ व्यवसायी भी आये ईडी के स्कैनर पर सन्मार्ग संवाददाता आसनसोल : कोयला तस्करी मामले में मंत्री मलय आगे पढ़ें »

Belly Fat : पतली कमर के लिए ऐसे करें इस भूसी का सेवन

कोलकाता : आज के समय की लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते लोग मोटापे का शिकार होने लगते हैं। खासकर लोग वैली फैट से बहुत आगे पढ़ें »

ऊपर