इन देशों ने जी-20, महिला आरक्षण बिल पर की भारत की प्रशंसा | Sanmarg

इन देशों ने जी-20, महिला आरक्षण बिल पर की भारत की प्रशंसा

नई दिल्ली: भारत में जी-20 के सफल आयोजन और महिला आरक्षण बिल की चर्चा विदेशों में भी हो रही है। कई देशों के मंत्रियों ने इसको लेकर भारत की तारिफ की है। इब्सा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के न्यूयॉर्क गए हुए हैं। बैठक में भारत, साउथ अफ्रीका और ब्राजील के मंत्रियों ने इसपर भारत की तारीफ की।

साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन ने की तारीफ

दक्षिण अफ्रीका के इंटरनेशनल रिलेशंस को ऑपरेशन नलेंडी पैंडोर ने कहा कि यह प्रोग्रेसिव निर्णय है। इसके बाद उन्होंने ताली बजाकर भारत का स्वागत किया। बता दें कि बैठक हॉल में तीन  देशों के कई डेलीगेट्स उस समय मौजूद थे। ब्रिटेन के साउथ एशिया के मंत्री तारिक अहमद ने भी जी 20 के सफल आयोजन पर भारत को बधाई दी। इसपर विदेश मंत्री जयशंकर ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी सदस्य देशों ने जिस तरह से भारत की दिल खोल कर तारीफ की वो बदलते भारत की ताकत है। इसके अलावा बहरीन के विदेश मंत्री ने भी भारत की तारीफ की और ‘वेल डन’ कहा। उन्होंने इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप आर्थिक गलियारे की भी प्रशंसा की। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने जी 20 के सफल आयोजन के बारे में चर्चा की।

Visited 132 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर