आफताब को ले जा रही गाड़ी पर हुआ तलवार से हमला

नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की गाड़ी पर सोमवार (28 नवंबर) को दिल्ली के रोहिणी में हमला हुआ है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी। तभी कुछ लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची और गाड़ी पर हमला कर दिया। इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और ये आफताब को मारने की बात कह रहे थे। तभी एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और इन लोगों पर बंदूक तान दी। हवाई फायरिंग की बात भी कही जा रही है। गुस्साई भीड़ ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की है। हमला करने वाले शख्स ने बोला कि उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा। आफताब की गाड़ी पर हमला करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हमलावरों ने हिंदू सेना के कार्यकर्ता होने का दावा किया है।
आफताब का रोहिणी के एफएसएल में पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा था। जिसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर वापस जा रही थी। इससे पहले FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा था कि एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे कर लिए जाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आफताब को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट की शुरुआत की जाएगी।

 

Visited 136 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Patanjali Advertisement Case : पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट में फिर माफी मांगी लेकिन …

नई दिल्ली: भ्रामक विज्ञापन मामले पर पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ अवमानना पर सप्रीम कोर्ट में योगगुरु बाबा रामदेव को आज भी माफी नहीं मिली। उनको आगे पढ़ें »

Isl League Shield: पहली बार मोहन बागान जीता खिताब, फाइनल में मुंबई को हराया

कोलकाता: ISL लीग में मोहन बागान की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। मोहन बागान ने मुंबई सिटी FC को 2-1 से हराकर पहली ISL आगे पढ़ें »

ऊपर