
नई दिल्ली : एक पति को यह शक था की उसकी पत्नी का और कई लोगों से अवैध रिश्ता है। इस शक की बीमारी ने महिला के पति को इंसान से जानवर बना दिया था वो हरदिन घर में मारपीट करता। पत्नी हर बार खुद को पाक साबित करने की कोशिश करती लेकिन पति उसे पीटता रहता है। लेकिन एक एक दिन उसने फिर इसी मुद्दे को लेकर घर में बहस शुरू की और दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई और पति ने पत्नी का प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग।
पत्नी रोती रही लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा और उसने पहले अपनी पत्नी को मारा और उसे जमीन पर पटक दिया और उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ उसके प्राइवेट पार्ट पर छिडकने के बाद उसमे आग लगा दी।
इस घटना के बाद महिला जोर जोर चिल्लाने लगी और उसके दर्द की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग उसके पास पहुंचे। लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दिया और पुलिस ने मौके पर पहुंच के उसे गिरफ्तार कर लिया और अब दरिंदा पति जेल में हैं।