
नई दिल्लीः हालहीं में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा मालूम होता है।इसमें एक प्रेमी जोड़ा सड़क किनारे खड़ा है। मालूम होता है कि गर्मी की वजह से दोनों स्कूटी रोककर एक पेड़ के नीचे जा खड़े हुए। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है बहुत खूबसूरत है। दरअसल प्रेमी के माथे पर पसीना देख प्रेमिका खूब भावुक हो गई। उसने तुरंत रूमाल निकाला और प्रेमी के माथे से पसीना पोछने लगी। प्रेमिका को ऐसा करता देख प्रेमी थोड़ा शरमाता और उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहता है। मगर प्रेमिका उसे नजरअंदाज पसीना साफ करती रहती है। फ्रेम में ये नजारा इतना खूबसूरत लगता है कि रियल लाइफ में शायद ही कभी देखा गया हो।
View this post on Instagram