मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, लौटी ही नहीं… नाच रहे बाराती पहुंचे थाने

इंदौर : उज्जैन से आई बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा। मामला इंदौर का है। दरअसल, उज्जैन से आई बारात में नाचते-गाते हुए बाराती दुल्हन के घर पर पहुंचे, लेकिन ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने गई दुल्हन अचानक लापता हो गई। परिजनों ने दुल्हन की गुमशुदगी दर्ज कराई है। जानकारी यह भी है कि दुल्हन किसी युवक के साथ भाग गई। इन्दौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के जेल रोड पर एक बारात उज्जैन से पहुंची थी। इस दौरान बारात दरवाजे पर खड़ी थी लेकिन दुल्हन शादी के मंडप में आने से पहले ही लापता हो गई। फिल्मों में तो अक्सर दुल्हन को मंडप से भागते हुए देखा होगा लेकिन यहां ब्यूटी पार्लर जाने को बोल कर गई दुल्हन लौटी ही नहीं। काफी देर तक परिजनों ने दूल्हे पक्ष से दुल्हन के लापता होने की जानकारी छिपा कर रखी थी। दुल्हन के गुमशुदा होने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने पर दर्ज कराई है। वहीं दूल्हे के परिजन भी थाने पर पहुंचे थे, जहां हाथ में कटार और सिर पर पगड़ी सूट बूट पहने दूल्हा अपनी दुल्हन के लापता होने की शिकायत कर रहा था। दुल्हन के साथ फेरे लेने जा रहा दूल्हा देर रात थाने की दहलीज पर खड़ा रहा। दूल्हे के परिवार पक्ष के लोगों ने थाने पर एक आवेदन दिया है, ताकि इस घटना में आगे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। पुलिस को जानकारी दी गई है। वहीं दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना अन्नपूर्णा में परिजनों ने दर्ज कराई गई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

एक तो गर्मी का सितम दूसरा ऑनलाइन बिक्री ने बोईपाड़ा के दुकानदारों की परेशानी बढ़ाई !

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : कॉलेज स्ट्रीट में किताबों का बाजार न केवल बंगाल बल्कि देश दुनिया तक प्रसिद्ध है। यहां की किताबों की वैराइटी इसके प्रेमियों आगे पढ़ें »

न्यू टाउन में रोबोट के जरिए शुरू की गई हाई ड्रेन की सफाई

विधाननगर : स्मार्ट सिटी न्यूटाउन में सेवा से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसके आगे पढ़ें »

ऊपर