Sushant Singh Rajput : सुशांत सुसाइड मामले में CBI को मिला तगड़ा सबूत

मुंबई : बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। लेकिन अभी तक इस मामले में जांच चल रही है। अभिनेता 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले फ्लैट पर मृत अवस्था में मिले थे। सुशांत के निधन के बाद लगातार उनके फैंस अभिनेता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वह अक्सर इसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाते रहते हैं। अभिनेता की आत्महत्या के कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान की भी मौत हो गई थी। घटना के तीन साल बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों केसों पर बड़ा अपडेट शेयर किया है।

देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत के मामले पर बात की

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत के मामले पर बात की है। उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में प्रमुखता से सबूत जुटाए जा रहे हैं। जैसे ही सारे सबूत इकट्ठा हो जाएंगे हम इस मामले को फिर से आगे बढ़ाएंगे। डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ‘जब लोगों ने कहा कि इस मामले में हमारे पास ये सारे सबूत हैं, तब हमने कहा कि सबूत जमा कीजिए आपके सबूत के तथ्यता की जांच करेंगे। अगर सबूत सही होगा तो हम आगे बढ़ेंगे। जिन लोगों ने जो भी दावा किया है उन लोगों को हमने बुलाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ सबूत रिकॉर्ड किए गए हैं और कुछ पर अभी काम चल रहा है। ऐसे में अभी नतीजों पर किसी भी तरह की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।’

सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रेंड हुआ

इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की बातें चल रही हैं। वहीं एक पक्ष इसपर काफी खुश नजर आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तीन साल में अभी तक प्राइमरी सबूत ही इकट्ठा नहीं हुए। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक राजनीति है। वहीं एक शख्स का कहना है कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं…एक दिन सुशांत को न्याय जरूर मिलेगा।

आपको ये बता दें कि, सुशांत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता को ड्रग्स देने का आरोप लगा था। इसके बाद रिया चक्रवर्ती को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इसके अलावा ड्रग्स मामले में कई सितारों से भी पूछताछ हुई थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर