
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
नई दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत शीर्ष अदालत ने तीन सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर दिया है। इसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरवी रवींद्रन करेंगे। इसके अलावा इस कमेटी के अन्य सदस्य आलोक जोशी और संदीप ओबेरॉय होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी को आरोपों की पूरी तरह से जांच करने और अदालत के समक्ष रिपोर्ट पेश करने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है | डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा भाजपा ही खास तौर पर जिम्मेदार है पूरा मानसून सेशन को चलने नहीं दी | केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका | पेगासस जासूस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा जांच होगी | सुप्रीम कोर्ट ने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा पर हर बार फ्री पास नहीं | |राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर अतिक्रमण नहीं लेकिन मुख दर्शक भी नहीं | सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी बनाई | सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज आरवी रविंद्रन कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए |