
नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव हुआ है। इस हिंसा में पुलिसकर्मी समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यात्रा में शामिल लोगों पर अचानक पत्थबाजी होने लगी जिसके बाद में दूसरे पक्ष की ओर से भी पथराव किया गया है। इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।