
शिमला: हिमाचल के शिमला जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ये हादसा राजधानी शिमला के रामपुर में हुआ। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल के शव गृह में रखवा दिया है।