
नई दिल्ली : भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में बुलंदियों पर पहुंचाने और विदेशी जमीन पर जीत का चस्का लगाने वाले कप्तान सौरभ गांगुली एक बार फिर मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वह इस साल होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में उतरेंगे। गांगुली 7 साल बाद क्रिकेट के मैदान में उतरेंगे। इस बात की जानकारी पूर्व कप्तान गांगुली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसमें वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। गांगुली ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया है कि वह एक चैरिटी मैच रहेगा, जिसमें वह खेलते हुए नजर आएंगे।