
नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ समाप्त हो गई है। सोनिया से तीन घंटे से अधिक की पूछताछ हुई। वहीं इस पूछताछ का विरोध करने के लिए कांग्रेस एक बार फिर सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि कल राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए विजय चौक पर धरना दिया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।