
कोलकाता : श्री सर्वेश्वरी समूह पड़ाव वाराणसी के 19 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत समूह की शाखा अदलपुरा, चितेश्वर नाथ घाट, अघोरेश्वर भगवान राम साधना स्थली ,चुनार मिर्ज़ापुर के प्रागढ़ में निःशुल्क कम्बल वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसमें 500 ग़रीब असहाय को लाभ पहुँचाया गया। इस अवसर पर समूह के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, संस्था के प्रचार मंत्री पारस नाथ यादव, ट्रस्टी कुमार कौशल, जेएनयू के अर्थशास्त्र के डीन डॉक्टर अमरेश दुबे, बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष रबिंदर नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, अदलपुरा चौकी प्रभारी राम सिंहासन शर्मा, छोटू बाबा, अशोक कुमार पांडेय, गणेश सिंह, गोपाल पांडेय, डब्लू मिश्रा, सभम पाठक, उमेश सिंह आदि उपस्थिति रहे। समूह उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु और पूज्य गुरुपद बाबा सम्भव राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती पूजन कर इस शिविर का उद्घाटन किया।