
नई दिल्ली : भारत बायोटेक ने कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ से अब तक सामने आए साइड इफेक्ट्स की सूची जारी की है। इनमें बदन दर्द, सिर दर्द, बुखार, बेचैनी, कमज़ोरी, चकत्ते, मितली आना, उल्टी होना, ऊपरी बांह में अकड़न और बांह में कमज़ोरी जैसे साइड इफेक्ट्स शामिल हैं। भारत बायोटेक ने कहा कि कोवैक्सीन से गंभीर ऐलर्जी होने की आशंका बहुत कम है।