
नई दिल्ली : अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी उनसे मिलने पहुंचे। पीएम ने उनके पैर धोए और मिठाई खिलायी। साथ ही उनसे आशीर्वाद भी लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें खास उपहार दिया है। उनके 100वें जन्मदिन पर पीएम ने एक भावुक ब्लॉग लिखा है। मां से जुड़ी बचपन की यादों, उनकी सीख, उनके प्रेम के अनगिनत किस्सों को प्रधानमंत्री ने इस ब्लॉक में साझा किया है। पीएम मोदी ने लिखा है, “मां, सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है। और अपनी संतान के लिए ऐसा करते हुए वो खुद को खपा देती है, खुद को भुला देती है।