
नई दिल्ली : बक्सर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है । यहां गंगा नदी के किनारे नाथ बाबा घाट पर नदी में बहते हुए एक साथ 4 शव मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक जब कुछ लोग गंगा किनारे गए तो देखा कि नदी में 4 शव एक साथ पड़े हुए थे। मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई जिसके बाद आनन-फानन में बक्सर एसडीएम ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद नगर परिषद को शवों के अंतिम संस्कार करने का आदेश दे दिया है।
शवों की पहचान नहीं
हालांकि यह शव किनके हैं और कहां से गंगा नदी में आए इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। आपको बताते चलें कि इससे पहले कोरोना काल मे बक्सर सुर्खियों में आया था जब चौसा के श्मशान घाट के पास सैकड़ों शव गंगा में एक साथ बहते हुए पाए गए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में सभी शवों को जमीन में दफना दिया था। इस मामले की जांच के जौरान प्रशासन ने कहा था कि ये सभी शव उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार की सीमा में आए हैं।