
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से पुलिसकर्मियों की बस पर सोमवार की शाम आतंकी हमले की सूचना मिल रही है। इस घटना में 14 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर थी। इसमें से दो जवानों के शहीद होने की सूचना है। वहीं, कई जवान की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में यह घटना घटी है। मामले की सूचना मिलने की सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।