
नई दिल्लीः देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने स्वयं इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर खुद संक्रमित होने की जानकारी साझा की है। ट्वीट कर राजनाथ सिंह ने बताया कि मेरा आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वह खुद को अलग करने करने के साथ परीक्षण करा लें।