
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। बीजेपी ने जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एनडीए और यूपीए के सभी दलों से विचार विमर्श करने की जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं आज दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बुलावे पर विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस सहित कई दलों ने हिस्सा लिया। वहीं इसी बीच बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के मसले पर ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की है।
दोनों नेताओं ने राजनाथ सिंह से पहले उम्मीदवार का नाम बताने को कहा है। वहीं राजनाथ सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी फोन किया है। राजनाथ सिंह से बातचीत को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने राजनाथ सिंह से बात की, उन्होंने कहा कि पीएम हमारी राय जानना चाहते हैं, मैंने पूछा कि उनका प्रस्ताव क्या है, उम्मीदवार कौन हैं? उन्होंने संपर्क में रहने के लिए नहीं कहा। यदि हम एक नाम बताते हैं, तो क्या सरकार इसे स्वीकार करेगी।