राहुल गांधी ने मछुआरों संग लगाई समंदर में छलांग, पकड़ीं मछलियां

कोल्लम : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को केरल के कोल्लम जिले में मछुआरों संग समुद्र में मछली पकड़ने कूद पड़े। राहुल गांधी ने यहां मछुआरों से बात भी की और उनके साथ फिर नाव में सवार हो गए। दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों केरल के दौरे पर हैं। केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले राहुल गांधी अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को राहुल गांधी की एक अलग तस्वीर नजर आई, जब वे केरल के कोल्लाम में मछुआरों के साथ समुद्र में गए। इस दौरान राहुल गांधी मछली पकड़ते हुए नजर आए। वे मछुआरों संग तट पर पहुंचे और बातचीत शुरू की। इसके बाद उन्होंने मछुआरों के साथ मिलकर समुद्र में मछली पकड़ने वाला जाल फेंका और उनके साथ मछली पकड़ी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

एक जून से बिना कुलपति कार्य करेगा Jadavpur University

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति सुरंजन दास का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने के बाद प्रतिष्ठित संस्थान बृहस्पतिवार से आगे पढ़ें »

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो आगे पढ़ें »

ऊपर