तिरुवनंतपुरम : केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शनिवार को एसएसएलसी और कक्षा 11 की क्रिसमस की छुट्टियों से पहले होने वाली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘शिक्षा महानिदेशक इस घटना के संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के समक्ष शिकायत दर्ज कराएंगे।’ मीडिया में हाल में खबर आई थीं कि क्रिसमस की छुट्टियों से पहले होने वाली परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं की अंग्रेजी और कक्षा 11वीं की गणित के प्रश्न पत्र लीक हो गए हैं और परीक्षा से पहले यूट्यूब चैनलों पर प्रसारित कर दिए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि लीक हुए प्रश्नपत्र प्रकाशित करने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा, ‘सरकार सार्वजनिक शिक्षा विभाग से उन शिक्षकों के बारे में जानकारी एकत्र करेगी जो निजी ट्यूशन केंद्रों से जुड़े हैं और उनकी जांच की जाएगी।’
प्रश्नपत्र लीक मामला : केरल के शिक्षामंत्री का दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
Visited 15 times, 15 visit(s) today