G-20: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई देशों के PM पहुंचे दिल्ली, जानें पूरा कार्यक्रम | Sanmarg

G-20: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत कई देशों के PM पहुंचे दिल्ली, जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली: G20 समिट की भव्य तैयारी नई दिल्ली में पूरी हो चुकी है। दुनिया के कई देशों के बड़े नेता शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं। इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मौजूद थे। ऋषि सुनक के साथ उनकी धर्मपत्नी अक्षता मूर्ति भी दिल्ली पहुंचीं हैं। पीएम सुनक से पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी भी दिल्ली पहुंचीं।

कई देशों के नेता पहुंचे दिल्ली

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज आज सुबह भारत पहुंचे। बता दें कि G20 के गेस्ट के तौर पर नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद तिनुबु भी आ चुके हैं। वो सम्मेलन में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। इसके

चीन, UAE के पीएम भी जल्द पहुंचेंगे

बता दें कि शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। इनके अलावा चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान भी देर शाम तक भारत पहुंचेंगे ।

G20 समिट के दौरान पीएम मोदी 15 देशों के बड़े नेताओं के साथ बाइलेट्रल बातचीत करेंगे। पीएम मोदी आज अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरिशस से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। पीएम के आवास पर ये बैठक होगी।

 

G-20 को लेकर क्या है कार्यक्रम

9 सितंबर का कार्यक्रम

  • सुबह 9.30 बजे- भारत मंडपम पर आएंगे मेहमान।
  • पीएम के साथ ट्री ऑफ फायर पर होगी फोटोग्राफी।
  • सुबह 10.30 बजे- वन अर्थ पर होगा पहला सेशन
  • दोपहर 1.30 बजे- मेहमानों की द्विपक्षीय मुलाकात
  • दोपहर 3.30 बजे- वन फैमली पर दूसरा सेशन
  • रात 8 बजे- डिनर के समय होगी चर्चा

10 सितंबर का कार्यक्रम

  • सुबह 8.15 बजे- राजघाट पर लीडर्स लाउंज में पीस वॉल पर हस्ताक्षर
  • सुबह 9 बजे- महात्मा गांधी की समाधि पर जाएंगे मेहमान
  • सुबह 09.20 बजे- भारत मंडपम पहुंचेंगे मेहमान
  • सुबह 10.30 बजे- वन फ्यूचर पर तीसरा सेशन
  • दोपहर 12.30 बजे- द्विपक्षीय मुलाकातें और फिर मेहमानों की वापसी

 

Visited 118 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर