
अहमदाबाद: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी। मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि देकर पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और चिता की परिक्रमा की। परिवार के बाकी सदस्यों ने भी ऐसा ही किया। पहले बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी, उसके बाद पीएम मोदी और बाकी भाइयों ने भी मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।