
नई दिल्ली : वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मुख्यमंत्री कोरोना की वैक्सीन लेंगे। इस चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगा। मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की और डर बढ़ाने की जरूरत नहीं है। दूसरे पेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा जो भी 50 साल के ऊपर होंगे ऐसे में सभी सांसद, विधायक, मंत्री, जो 50 के ऊपर है उनको दूसरे चरण में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।