
कोलकाता : विक्टोरिया मेमोरियल के ऐतिहासिक मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिवाद के बाद प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े आराम से अपने वक्तव्य रखें। नेता जी के जीवन के हर पहलू को छुआ, इस देश की उपलब्धियों को गिनाया और उसमें कहीं ना कहीं नेता जी को भी शामिल किया। आत्मनिर्भरता की बात कहीं और यह भी कहा कि बंगाल इसका नेतृत्व करेगा।
कहीं ना कहीं दिखी दोनों में खटास
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंच पर दिया गया वक्तव्य प्रधानमंत्री को शायद चुभा और जब वह अपने भाषण को खत्म करके अपनी कुर्सी की ओर बढ़े तब दीदी उनकी ओर दो कदम आगे बढ़ी थी लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई बात नहीं की और वह दूसरे कार्यक्रम में जाने के लिए उतर गये। राजनीतिक विश्लेषक इसे अलग-अलग तरीके से अलग-अलग मत निकाल रहे हैं लेकिन बात जब निकली है तो दूर तलक जाएगी क्योंकि अब दो बड़े नेताओं के बीच का मामला है और विधानसभा चुनाव सर पर मंडरा रहा है।