
नई दिल्ली : पीएम मोदी आज फिर पूरे रौ में थे। लोकसभा में मोदी ने फार्म बिल पर विपक्ष को घेर लिया। इस दौरान अधीर रंजन चौधरी से जम कर नोक – झोंक भी हुई। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री पूरे रौ में दिखे। खेती से जुड़े कानूनों का बचाव करते हुए जब वो बोलने लगे तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी टोकने लगे। इस पर मोदी ने पहले हंसते हुए उन्हें चुप कराया। नोक-झोंक के बीच मोदी ने स्पीकर से कहा – ये सब भी चलते रहना चाहिए लेकिन जब टोकाटकी बढ़ गई तो मोदी थोड़े गुस्से में आ गए। इसके बाद टोका-टोकी चलती रही तो पीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, ‘अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है।’