‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह सरकार चला रहे हैं ‘- मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली: बजट सत्र के दूसरे चरण में आज संसद में खूब हंगामा हुआ। यह हंगामा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कैंब्रिज स्पीच के संबंध में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश का अपमान, लोकतंत्र का अपमान और संसद का अपमान करने जैसे बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया है। एक तरफ सत्ता दल के सांसदों ने राहुल से सदन में आकर माफी मांगने को कहा, तो वहीं दूसरी कांग्रेस सांसदों ने भी बीजेपी सांसदों का जवाब दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां तक कह दिया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह सरकार चला रहे हैं, और बीजेपी लोकतंत्र और देश के गौरव को बचाने की बात कर रही है।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि “लोकतंत्र के बारे में जो राहुल गांधी ने वहां के कॉलेजों में कहा था, उनके भाषण को अपने ढ़ंग से पेश करने का काम मोदी सरकार ने किया है। मोदी सरकार, खुद लोकतंत्र को यहां कुचल रही है।”

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर