
नई दिल्ली: बजट सत्र के दूसरे चरण में आज संसद में खूब हंगामा हुआ। यह हंगामा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कैंब्रिज स्पीच के संबंध में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश का अपमान, लोकतंत्र का अपमान और संसद का अपमान करने जैसे बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया है। एक तरफ सत्ता दल के सांसदों ने राहुल से सदन में आकर माफी मांगने को कहा, तो वहीं दूसरी कांग्रेस सांसदों ने भी बीजेपी सांसदों का जवाब दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां तक कह दिया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह सरकार चला रहे हैं, और बीजेपी लोकतंत्र और देश के गौरव को बचाने की बात कर रही है।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि “लोकतंत्र के बारे में जो राहुल गांधी ने वहां के कॉलेजों में कहा था, उनके भाषण को अपने ढ़ंग से पेश करने का काम मोदी सरकार ने किया है। मोदी सरकार, खुद लोकतंत्र को यहां कुचल रही है।”
Democracy के बारे में जो @RahulGandhi जी ने वहाँ के कॉलेजों में कहा था, उनके भाषण को अपने ढ़ंग से पेश करने का काम मोदी सरकार ने किया।
मोदी सरकार, खुद Democracy को यहाँ कुचल रही है।
मैं 4 उदहारण देना चाहता हूँ जिसमें मोदी जी ने विदेशी धरती पर देश और देशवासियों का अपमान किया ! pic.twitter.com/dDBevrYOMz
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 13, 2023