Petrol Price: पेट्रोल की कीमत होगी 15 रुपए प्रति लीटर !

नई दिल्ली : पाकिस्तान में आजकल भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जमकर चर्चा हो रही है। उनका वो हालिया बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भविष्य में पेट्रोल की कीमत बस 15 रुपये प्रति लीटर हो सकती है। नितिन गडकरी के पेट्रोल की कीमतों को लेकर दिए गए इस बयान को सुनकर पाकिस्तानी लोग अपने वजीर ए आजम शहबाज शरीफ को पानी पी-पी कर कोस रहे हैं। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 260 रुपये प्रति लीटर है ऐसे में पाकिस्तानियों को यह यकीन हो गया है कि भारत में पेट्रोल के दाम 15 रुपये प्रति लीटर होने जा रहे हैं।

‘शॉक’ में है पाकिस्तान

दरअसल, मंत्री नितिन गडकरी के एक एलान के बाद पाकिस्तान में तूफान आ गया है। पाकिस्तानियों को लगने लग रहा है कि वो भले ही 260 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल खरीद रहे हों लेकिन भारत में जल्द ही पेट्रोल 15 रुपये लीटर मिलने वाला है। पाकिस्तान में फ्यूल के दामों में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है। शहबाज शरीफ ने हाल ही में रूस से सस्ता तेल खरीदकर जनता को राहत देने की बात कही थी लेकिन पाकिस्तान में तेल की कीमतों घटने के बजाये बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग शॉक मे हैं। लोगों का कहना है कि अगर भारत में लोगों को राहत देने यानी पेट्रोल का दाम करने के लिए कोई प्रयोग चल रहा है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए।

पाकिस्तान ने फिर बढ़ाए दाम

पाकिस्तान ने अभी हाल ही में डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं पेट्रोल के दाम भी बढाए हैं।ऐसे में पाकिस्तान में अब बार-बार ये सवाल पूछा जा रहा है जब हिंदुस्तान की सरकार और सस्ता पेट्रोल देने की कोशिश कर रही है तो पाकिस्तान वाले हाथ पर हाथ धर कर क्यों बैठे हैं? लोगों का ये भी कहना है कि हमारी सरकार को आवाम को सस्ता पेट्रोल देने के लिए कुछ तजुर्बा करना चाहिए जैसे भारत की कर रही है।

क्या बोले थे नितिन गडकरी?

परिवहन मंत्री ने कुछ दिन पहले कहा था, ‘मैं ट्रांसपोर्ट का मंत्री हूं बजाज टीवीएस और हीरो की…गन्ने के जूस से..मक्के से..चावल से जो एथेनॉल बनेगा उससे हमारी स्कूटर कार चलेंगी। हमारा किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता भी बनेगा ये हमारी सरकार की सोच है। सब गाड़ियां किसानों के तैयार किए गए एथेनॉल पर चलेगी। 60 परसेंट एथेनॉल 40 परसेंट बिजली उसका अगर एवरेज पकड़ा जाएगा तो 15 रुपये लीटर पेट्रोल का भाव होगा। जनता का भला होगा किसान उर्जादाता बनेगा देश का प्रदूषण कम होगा। इंपोर्ट कम होगा। 16 लाख करोड़ रुपये का इंपोर्ट है उसकी बजाय ये पैसा किसानों के पास जाएगा गांव समृद्ध संपन्न बनेंगे।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

एक्टर रवि किशन को पिता बताने वाली लड़की शिनोवा की मांग, जानिए पूरा मामला

कोलकाता: सोमवार को अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने भोजपुरी स्टार और गोरखपुर से BJP प्रत्याशी रवि किशन के अपनी बेटी का पिता होने आगे पढ़ें »

ईरान के कब्जे वाले जहाज से एक महिला सदस्य भारत वापस लौटीं

कोलकाता: ईरान के कब्जे में भारतीय क्रू मेंबर्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, ईरान द्वारा कब्जा किए गए कंटेनर शिप पर सवार आगे पढ़ें »

ऊपर