
नयी दिल्ली : लोक सभा में निर्बाध चल रही है सदन की कार्यवाही, स्पीकर बिरला के नेतृत्व में लोकसभा में चला रहा प्रश्नकाल। स्पीकर बिरला की टिप्पणियों से सदन में बनी रहती है जीवंतता। प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही बोले स्पीकर बिरला, आज बड़ा खुशनुमा माहौल, क्या कोई विशेष बात। स्पीकर बिरला की बात सुन खिलाखिला उठे सांसदों के चेहरे। सांसद की बात सुन जवाब देने लगे मंत्री पीयूष गोयल तो हंसते हुए बोले स्पीकर बिरला, मंत्री जी आप तो सदस्य के डायरेक्शन मान रहे हो। इस पर भी छूट पड़ा सदन में हंसी का फव्वारा