60 करोड़ से अधिक की मादक पदार्थ बरामदगी

त्रिपुरा में याबा टैबलेट्स की बड़ी खेप जब्त, 4 गिरफ्तार
60 करोड़ से अधिक की मादक पदार्थ बरामदगी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

अगरतल्ला : त्रिपुरा के पश्चिम जिले में 29 सितंबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई के तहत 60.79 किलोग्राम मेथामफेटामीन (याबा) टैबलेट्स जब्त की गई है। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य 60 करोड़ 79 लाख रुपये आँकी गई है। यह कार्रवाई कस्टम डिवीजन अगरतला के डिवीजनल प्रिवेंटिव फॉर्मेशन (DPF) द्वारा असम राइफल्स की सहायता से की गई।

अंतरराज्यीय खुफिया सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई एक 72 घंटे तक चले खुफिया निगरानी अभियान के बाद सफल हुई, जिसमें मिजोरम, त्रिपुरा और असम सहित कई राज्यों में कड़ी निगरानी रखी गई। अंततः 29 सितंबर को दोपहर 1 बजे, मोहनपुर थाना क्षेत्र, जिला पश्चिम त्रिपुरा में एक वाहन को रोका गया। जांच करने पर वाहन में अदरक की आड़ में छिपाकर रखी गई 6,07,900 याबा टैबलेट्स (60.79 किलोग्राम) बरामद की गईं।

म्यांमार से मिजोरम होते हुए त्रिपुरा पहुंचा था नशे का जखीरा

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह नशीली दवाओं की खेप म्यांमार से मिजोरम के रास्ते त्रिपुरा लाई गई थी और इसे उत्तर त्रिपुरा के धर्मनगर में अस्थायी रूप से संग्रहित कर अंतिम डिलीवरी के लिए अगरतला लाया जा रहा था। कस्टम अधिकारियों ने पूरे सप्लाई चेन पर सतर्क निगरानी रखते हुए अंतिम क्षण में वाहन को रोका और नशीली दवाओं की इस खेप को जब्त किया।

4 आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त

इस कार्रवाई में दो वाहन जब्त किए गए हैं और चार आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। बरामद याबा टैबलेट्स की अनुमानित कीमत ₹60,79 करोड़ (साठ करोड़ उनहत्तर लाख रुपये) बताई जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in